BENEFITS OF ONLINE STUDIES : ऑनलाइन स्टडीज के फायदे
ऑनलाइन स्टडीज के फायदे :
आप बिना अपने घर से बाहर कदम रखे जो चाहे पढ़ सकते है अपनी क्लासेज अटटेंड कर सकते है और अगर आपकी ऑनलाइन क्लासेज आपके ही कॉलेज या स्कूल के द्वारा चलाई जा रही है तो आपके लिए यह बहुत फायदेमंद है क्युकी आप अपने पसंदीदा टीचर से घर बैठे ही पढ़ सकते है और कोई प्रॉब्लम होतो भी घर बैठे ही उसका समाधान भी अपने टीचर की मदद से कर सकते है , अगर हम स्कूल या कॉलेज में लगने वाली ऑफलाइन क्लास से इनकी तुलना करे तो भी इसके काफी फायदे है ऑफलाइन क्लासेज में एक बारक्लास खत्म होने के बाद सबकुछ वैसे ही दोबारा पढ़ पाना मुश्किल है लेकिन ऑनलाइन स्टूडेंस में लाइव क्लास के बाद भी आप उसी क्लास को दोबारा सेव कर के देख सकते है ,
अगर ऑनलाइन क्लास के टाइम आपका कोई टॉपिक किसी वजह से छूट गया है तो भी आप वीडियो को फॉरवर्ड या बैकवर्ड करके उस टॉपिक को दोबारा पढ़ सकते है , और कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है की ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लास से ज्यादा एक्टिव और फ्री फील करते है क्युकी काफी स्टूडेंटस ऐसे भी होते है जो ऑफलाइन क्लास में झिझक या डरकी वजह से टीचर से सभी बाते ठीक से नहीं समझ पाते है और न ही अपने डॉब्टस क्लियर कर पाते है. अभी आज के टाइम ज्यादातर स्टूडेंट इंटरनेट फ्रेंडली नहीं है क्यकि वो इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते है लेकिन ऑनलाइन स्टडीज एक अच्छा माध्यम है जिससे की छात्र इंटरनेट का सदुपयोग कर सकते है , और साथ ही साथ अपने समय का भी सही दिशा में उपयोग कर सकते है ऑनलाइन स्टडीज में रूचि बना कर छात्र पढाई के लिए अधिक समय और एकाग्रता ला सकते है
कैरियर में उन्नति :
आप ऑनलाइन स्टडीज के माद्यम से अपने काम और समय के बिच बेहतर तालमेल बैठा सकते है क्यूकी ऑनलाइन क्लास एक ऐसा माध्यम है जहा पर आपको किसी फिक्स समय पर पहुंचने की जरुरत नहीं है आप अगर किसी कारणवश लेट है तो भी आप सब कुछ दोबारा अपने हिसाब से देख सकते है अपने साथी सहपाठियों के साथ अपनी गति से अध्ययन और बातचीत कर सकते हैं जब आप अपना ऑनलाइन कोर्स पूरा करते हैं तब तक आप अधिक कार्य अनुभव प्राप्त कर चुके होते हैं और नए कौशल सीखते हैं जो आपके करियर में आगे बढ़ने में मदद करेंगे
समय की बचत :
ऑनलाइन पाठ्यक्रम लेने का अर्थ यह भी है कि आपको कक्षा में नहीं जाना होगा जिसका अर्थ है कि बस में कम समय बर्बाद होगा और आप अपने घर पर बैठ कर अपनी पढाई को अधिक समय दे पाएंगे , जो लोग अपनी स्कूल या कॉलेज से अधिक दुरी पर रहते है उनके लिए यह सबसे जयादा मदमदागर है क्युकी उन्हें अपने घर से कई किलोमीटर धूप में नहीं जाना पड़ता ,आप ऑनलाइन स्टडीज के माध्यम से अपना यात्रा के दोहरान बर्बाद होने वाला कीमती समय भी बचा सकते है ,
धन की बचत :
आप ऑनलाइन पढाई करके अपना यात्रा खर्च बचा सकते है और ऑनलाइन कोर्सेज आपको ऑफलाइन क्लासरूम फीस से तो काफी सस्ते ही मिलते है , यहाँ कुछ की बुक्स और नोट्स की आवश्यकता होती है तो आप इस तरह भी अपना पैसा और टाइम बचा सकते है यहाँ तक की अगर कोई स्टूडेंट पढ़ना चाहे तो उसके लिए उसे अपनी वर्तमान जॉब को छोड़ने की आवश्कता नहीं है वो अपनी नौकरी और साथ साथ पढाई भी कर सकता है , ऑनलाइन स्टडीज में स्टूडेंट्स अपनी टेक्निकल स्किल्स भी इम्प्रूव कर सकते है जैसे की टीचर ऑनलाइन स्टडीज के टाइम पर स्टूडेंट्स को अलग अलग टास्क देते है तो छात्र उन टास्कस को पुरे करके ऑडियो या वीडियो ऑनलाइन सबमिट करना ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सबमिट करना काफी कुछ सीख सकते है जो की आपकी कम्यूटर की समझ को बढ़ता है |
बहुत ही अच्छा सुझाव है
जवाब देंहटाएं😊😊😊😊😊
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.